तमिलनाडु के कुडलूर में एक मंदिर में प्रवेश करने पर एक दलित महिला को पुजारियों ने घेरकर रोक लिया। सोशल मिडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा ही जिसमे दिख रहा है की मंदिर के कुछ एक महिला को विशेष पूजा स्थल जिसे कानागसाबाई मेदई कहा जाता है वहाँ जाने से रोक रहे है।
वीडियो में दिखाई दिया कि पुजारी जयशीला को हाथ पकड़कर पीछे हटा रहे हैं.
इससे पहले भी मंदिर में इस तरह की घटनाये होती रही है। बता दें कि नटराजर मंदिर में इस तरह की यह दूसरी घटना है. इससे पहले गणेश नाम के एक शख्स को भी कनागसाबाई मंच से बाहर कर दिया गया था.
इस मामले को लेकर जयशीला नाम की महिला ने शिकायत दर्ज करवाई है जिसमें कहा गया है कि उन्हें धमकाया गया और पुजारियों ने उनपर पात्र चुराने का झूठा आरोप भी लगाया है. जयशीला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने 20 पुजारियों के खिलाफ SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
जयशीला के साथ मंदिर पहुंचे एक पुजारी दर्शन ने भी अपना विरोध दर्ज कराया है. उन्होंने कहा कि प्लेटफॉर्म पर श्रद्धालुओं को पूजा की अनुमति नहीं देना गलत है और यह मंदिर के सिद्धांतों के खिलाफ है. उन्होंने यह भी बताया कि चिदंबरम नटराजन मंदिर में कई अनियमितताएं देखी जा रही हैं. नटराजर मंदिर पहले तमिलनाडु सरकार के धार्मिक विभाग के जरिए संचालित किया जाता था. पुरानी अन्नाद्रमुक सरकार ने इसे विभाग से छीनकर पुजारियों के हवाले कर दिया।
*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *
महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।